-प्रकाश दोंस्तो आप सोचते होंगे की अंधेरे में रखी वस्तुएं अचानक बल्ब जलाने पर हमे दिखने लगती हैं । आखिर इसका कारण है क्या ? ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीँ है । इस ब्लाग में सवकुछ है। जब बल्ब जलाते हैं तो बल्ब प्रकाश उत्पन्न करता है तो प्रकाश वस्तु पर गिरता है और बह प्रकाश उस वस्तु से होकर हमारी आंखो तक पहुंचता है और जिसके कारण हमें वस्तुएँ दिखाई देने लगती हैं । प्रकाश का परावर्तन प्रकाश के परावर्तन से मतलब ये है कि जब किसी दर्पण यानी शीशा जिसमें आप अपना चहरा देखते हो उसे जब आप धूप में लाते हो तो सूर्य से आने वाला प्रकाश उस दर्पण से टकराकर वापस दूसरी दिशा में लौट जाता है। इस क्रिया को प्रकाश का परावर्तन कहते हैं। परावर्तन के नियम प्रकाश के परावर्तन के दो नियम हैं। 1.आपतित किरण, परावर्तित किरण तथा आपतन बिंदु पर खींचा गया अभिलम्ब तीनों...